Photo- BCCI (@BCCI) /Twitter
IND vs AUS Live Score, 4th Test Day 3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी में 480 रन के जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे. तीसरे दिन का खेल भारत के नाम रहा. शुरुआती झटके के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय पारी संभाली और शानदार शतक जड़ा.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (180 रन) और कैमरन ग्रीन (114 रन) की शानदार साझेदारी मे टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट.
Stumps on Day 3⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!
Brilliant batting display by #TeamIndia 🇮🇳 as we move to 289/3 at the end of day's play.
We will be back with Day 4 action tomorrow, with India trailing by 191 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE@mastercardindia pic.twitter.com/itAO7Wb1un
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.