Photo- BCCI (@BCCI)/Twitter
IND vs AUS Live , 4th Test Day 5: अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रनों का विशाल लक्ष्य भारत के सामने रखा. जवाब में भारत ने विराट कोहली के 186 रनों और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर 571 का बड़ा स्कोर बनाया. दूसरी पारी में भारत के 91 रनों की बढ़त के जवाब में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए.आखिरी दिन जब नतीजा निकलने की कोई उम्मीद नहीं मिली तो दोनों टीमों ने हाथ मिलाया और मैच ड्रॉ हो गया.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का दबदबा
1st Test: भारत पारी और 132 रनों से जीता (नागपुर)
2nd Test: भारत 6 विकेट से जीता (दिल्ली)
3rd Test- ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता (इंदौर)
4th Test- मैच ड्रॉ हुआ (अहमदाबाद)
#TeamIndia have qualified for the ICC World Test Championship Final for the second time in a row.
See you at The Oval 🙌🙌 pic.twitter.com/aMuHh28kGK
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
बेशक अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ रहा. लेकिन टीम इंडिया ने WTC 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस साल 7 जून से अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.