Bharat Express

Delhi Budget 2023: यमुना की सफाई, 1600 इलेक्ट्रॉनिक बसें, 26 नए फ्लाईओवर, जानिए बजट की 10 बड़ी बातें

Delhi Budget 2023: दिल्ली में 26 नए फ्लाईओवर्स के लिए बजट में 722 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा वित्त मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि सरकार पुल, अंडरपास और तीन डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाएगी.

Delhi Budget 2023

बजट पेश करते दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

Delhi Budget 2023: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया जा रहा है. दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत इस बजट को पेश कर रहे हैं. अभी तक इस बजट में वित्त मंत्री द्वारा कई अहम घोषणाएं की गई हैं. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली विधानसभा में जहां अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार का यह 9वां बजट हैं.

स्वच्छ होगी यमुना और हटेंगे कचरे के सभी पहाड़ 

दिल्ली सरकार के बजट में यमुना को स्वच्छ करने के लिए योजना का जिक्र किया गया है. यमुना को साफ करने और दिल्ली में कचरे के सभी पहाड़ों को हटाने के लिए 6-सूत्रीय कार्य योजना पर ध्यान देने की बात कही है. बजट में दो साल में तीनों कूड़े के ढेर हटाने की बात कही गई है. इसके लिए दिल्ली सरकारMCD संग मिलकर काम करेगी.

बनेगें 26 नए फ्लाईओवर्स 

दिल्ली में 26 नए फ्लाईओवर्स के लिए बजट में 722 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है. इसके अलावा वित्त मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि सरकार पुल, अंडरपास और तीन डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाएगी.

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग की नई बसों में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने की भी बात कही है इसके लिए इन बसों में फैक्ट्री फिटेड जीपीएस, 3 सीसीटीवी कैमरे, 10 पैनिक बटन होंगे.

मोहल्ला-बस योजना और ये खास प्रस्ताव बजट में किए गए पेश

दिल्ली सरकार की मोहल्ला-बस योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर बिजली आधारित मिनी बसें चलेंगी. मोहल्ला बस योजना की शुरुआत की जाएगी. इसके तहत 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. दिल्ली की सड़कों को धूल मुक्त रखने के लिए स्वीपिंग मशीन और एंटी स्मॉग गन का उपयोग किया जाएगा. वहीं दिल्ली की सड़कों को स्वच्छ और धूल मुक्त रखने के लिए 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें और 210 वॉटर स्प्रिंकलर सह एंटी स्मॉग मशीनें भी लगाई जाएंगी. इसके अलावा 1400 किलोमीटर सड़कों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. बजट में इस बात का भी जिक्र है कि मार्च 2024 तक प्रतिदिन 890 मिलियन गैलन सीवेज का ट्रीटमेंट किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: UP News: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, खड़ी टैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, उड़े परखच्चे, तीन की मौत, एक ही हालत गम्भीर

 1600 नई इलेक्ट्रिक बसें

2023 तक दिल्ली की सड़कों पर 1600 ई-बसें दौड़ेंगी. तो दिल्ली के 57 बस डिपो का विद्युतीकरण कर उन्हें वर्ल्ड क्लास बनाया जाएंगा.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read