Bharat Express

नवजोत सिद्धू की पत्नी को हुआ कैंसर, जेल में बंद पति के लिए किया ट्वीट, लिखा- “माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती”

नवजोत कौर ने पंजाब सीएम भगवंत मान से उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू का चरित्र प्रमाणपत्र देने की मांग की है जिससे उनकी सजा माफ की जा सके.

Navjot Singh Sidhu and Navjot Kaur

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने एक बड़ा खुलासा किया है. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है. जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है और गुरुवार को सफलतापूर्वक उनकी सर्जरी हुई. अपको बता दें कि नवजोत सिंह रोड रेज के मामले में पटियाला की सेंट्रल जेल में एक साल कैद की सजा काट रहे हैं. इन सब के बीच नवजोत कौर ने अपने पति नवजोत सिंह सिद्धू के लिए ट्विटर पर भावुक पोस्ट लिखा है.

नवजोत कौर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया

उन्होंने लिखा, ‘‘हर दिन बाहर रहकर आपकी रिहाई का इंतजार करना बेहद कष्टदायक है. हमेशा की तरह आपके दर्द को दूर करने की कोशिश में हूं.’’ नवजोत कौर ने कहा, ‘‘बार-बार आपको न्याय से वंचित किया जाता देख रही हूं और आपका इंतजार कर रही हूं. सच बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन यह बार-बार आपकी परीक्षा लेता है. कलयुग. माफ करना, अब आपका इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि खतरनाक कैंसर दूसरे चरण में है. इसका आज ऑपरेशन करा रही हूं. इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह भगवान की मर्जी है.’’ अमृतसर से पूर्व विधायक नवजोत सिद्धू 1988 के रोड रेज मामले में पटियाला केंद्रीय कारागार में एक साल जेल की सजा काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें: UP Politics: “बताएंगे नहीं कि कहां हो रहा है, बस कहेंगे हो रहा है”, योगी सरकार के नवरात्रि वाले फैसले पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

1 अप्रैल तक हो सकती है सिद्धू की रिहाई

नवजोत कौर सिद्धू इलाज करवाने के लिए डेराबस्सी के एक अस्पताल में पहुंचीं है. उन्होंने दावा किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू की 1 अप्रैल तक जेल से बाहर आने की पूरी उम्मीद है और कहा है कि जेल से बाहर आते ही उनके पति पहले की तरह पंजाब के लोगों के हमेशा लड़ते रहेंगे. नवजोत कौर ने पंजाब सीएम भगवंत मान से उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू का चरित्र प्रमाणपत्र देने की मांग की है जिससे उनकी सजा माफ की जा सके.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read