भगोड़ा अमृतपाल (फोटो ट्विटर)
Amritpal Singh New Photos: खालिस्तानी सरगना अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी तक पंजाब पुलिस की पकड़ से फरार है. भगोड़े अमृतपाल को लेकर कई खुलासे भी हो रहे हैं, कभी उसके दिल्ली में ही छुपे होने की खबरें सामने आती है तो कभी उसके नेपाल फरार होने के भी आशंका जतायी जाती है. अब हाल ही में उसकी कुछ नयी तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में वो किसी हाईवे के किनारे बैठा है और उसके हाथ में एनर्जी ड्रिंक (Energy Drink) दिख रही है. इस फोटो में अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) भी है. दोनों आराम से एक साथ बैठ कर सेल्फी ले रहे हैं. इस फोटो में अमृतपाल सिंह को जैकेट पहने हुए दिखाया गया है. पुलिस ने अब इन तस्वीरों के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
इससे पहले भी कई तस्वीरें आईं सामने
इससे पहले भी भगोड़े अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें वो अलग-अलग गाड़ियों से भागता हुआ दिख रहा है. पहले वो अपनी कार छोड़कर बाइक पर भागते हुए दिखा था. फिर एक तस्वीर में वो एक जुगाड़ वाली गाड़ी में बैठे दिखा था. अब सड़क किनारे बैठकर अपनी फरारी का आनंद लेते हुए दिखा.
पंजाब में 80,000 पुलिसकर्मियों के होने के बावजूद अमृतपाल सिंह दिन दहाड़े बाइक दूसरी गाड़ी में रखकर ले गया।
अरविंद केजरीवाल कल राज्य में कानून व्यवस्था की दुहाई दे रहे थे! pic.twitter.com/MPxcfZFKaV
— Congress Sevadal (@CongressSevadal) March 22, 2023
पुलिस और एजेंसियों के हाथ आई ये तस्वीर बता रही है कि वो कितने सुकून भरे पल बिता रहा है. सिर पर लाल रंग की पगड़ी, आंखों पर काले रंग का चश्मा हाथों में एनर्जी ड्रिंक. उसके हाव भाव से साफ झलकता है कि वो किसी भी परेशानी में नहीं है.
कितनी पुरानी है तस्वीर ?
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से पंजाब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह तस्वीर कितनी पुरानी है. अगर तस्वीर हाल ही की है तो इसमें पुलिस की नाकामी नजर आती है. अगर ये तस्वीर पुरानी है तो कितनी पुरानी ये सवाल है ? पुलिस एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से अमृतपाल सिंह के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही है. उसके कई साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन अमृतपाल और उसका साथी पप्पलप्रीत अभी तक पकड़ में नहीं आया है.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.