हुलिया बदलकर फरार हुआ खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह
Khalistani Supporter Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है. इस बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि पंजाब के होशियारपुर में एक इनोवा कार देखी गई, जिसमें अमृतपाल के होने का शक था. इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के बाद जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो अमृतपाल कार छोड़कर पास के गांव में भाग गया. पुलिस पूरे इलाके में देर रात से ही तलाशी अभियान चला रही है. इस बीच एक और खबर आ रही है कि अमृतपाल किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है.
सरेंडर के लिए रखी तीन शर्तें!
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल दरबार साहिब में प्रवेश कर सकता है. इस आशंका को देखते हुए पंजाब पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.पुलिस ने श्री अकाल तख्त साहिब के पास सुरक्षा कड़ी कर दी है.साथ ही एजेंसियों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. सूत्रों के मुताबिक, उसने शर्त रखी है कि उसकी गिरफ्तारी को सरेंडर दिखाया जाए. उसे पंजाब की जेल में रखा जाए और इस दौरान बुरा बर्ताव न किया जाए.
इसके पहले, अमृतपाल के होशियारपुर में छिपे होने के इनपुट केबाद मंगलवार देर रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में 500 से ज्यादा पुलिस के जवान शामिल हुए, लेकिन अमृतपाल पकड़ में नहीं आया. इस बीच, सर्च ऑपरेशन के दौरान दो लोगों हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh: पंजाब के होशियारपुर में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के छिपे होने का शक, कॉम्बिंग जारी
12 दिनों से फरार है अमृतपाल सिंह
अमृतपाल 12 दिनों से फरार चल रहा है. इस बीच, उसे हरियाणा और दिल्ली में भी देखा गया है. हालांकि, उसके नेपाल भागने की आशंका भी व्यक्त की गई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने नेपाल सरकार से अपील की थी कि अगर अमृतपाल को नेपाल से किसी तीसरे देश न भागने दिया जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए.
‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया था और इस दौरान उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, इस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने कई किलोमीटर तक अमृतपाल की गाड़ी का पीछा किया था लेकिन वह चकमा देने में कामयाब रहा. इस बीच वह सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है जिसमें उसने अपना भेष बदला हुआ है.
-भारत एक्सरप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.