आग बुझाने में जुटे दमकल कर्मी
Delhi Fire: दिल्ली के वाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसमें किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आग लगने की सूचना सुबह 8.18 बजे मिली और दमकल की कुल 25 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
#WATCH दिल्ली: वजीरपुर इलाके के एक फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/K5Byjq4Zxt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए.के. मलिक ने कहा कि सुबह 8:18 बजे आग की सूचना मिली थी. अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 25 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.