Bharat Express

Haryana: पोता IAS अफसर, बेटों के पास 30 करोड़ की संपत्ति, फिर भी दाने-दाने को मोहताज बुजुर्ग दंपत्ति ने की आत्महत्या

Haryana: दोनों तकरीबन दो साल तक एक अनाथ आश्रम में भी रहे. इसके बाद गुजारे के लिए वे अपने दूसरे बेटे जिसका नाम वीरेंद्र है उसके पास चले आए.

Jagdish Chandra And Bhagli devi (2)

Haryana News: हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें परिवार की उपेक्षा के शिकार वृद्ध दंपत्ती ने आत्महत्या कर ली है. आर्थिक रुप से समृद्ध इस दंपत्ति के परिवार में एक IAS अधिकारी भी है. मामला हरियाणा के चरखी दादरी का बताया जा रहा है. मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसके आधार पर पुलिस ने उनके एक बेटे के अलावा दो बहुओं और एक भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस को दी थी सूचना

परिवार की बेरूखी से तंग आकर दोनों पति-पत्नी ने बुधवार रात को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इस आत्मघाती कदम को उठाने से पहले उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी भी दी थी. हालांकि पुलिस जब तक पहुंचती तब तक उनकी हालत काफी खराब हो चुकी थी. दोनों को तत्काल आनन फानन में दादरी सिविल हास्पिटल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बेटों के पास करोड़ों की संपत्ति पर दाने-दाने को थे मोहताज

मृतक दंपत्ति मूल रूप से गोपी निवासी थे. इनमें जगदीश चंद्र की उम्र जहां 78 वर्ष तो भागली देवी की उम्र 77 साल थी. दंपत्ति चरखी दादरी के बाढड़ा में अपने बेटे वीरेंद्र के पास रहते थे. यहीं पर दोनों ने अत्महत्या कर ली. मृतक दंपत्ति का पोता वर्ष 2021 बैच का आईएएस अधिकारी बताया जा रहा है.

उन्होंने अपने मरने की वजह बताते हुए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इममें उन्होंने लिखा है कि उनके बेटों के पास करीब 30 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं. बावजूद इसके वे दोनों को दो वक्त की रोटी तक नहीं देते थे.

इसे भी पढ़ें: UP News: बुलंदशहर के काली नदी के पास जोरदार धमाका, 4 लोगों की मौत, मौके पर आलाधिकारी

अनाथ आश्रम में भी गुजारा था मुश्किल समय

पुलिस के अनुसार वृद्ध दंपत्ति पहले अपने छोटे बेटे के पास रहा करते थे, लेकिन उसकी मौत के बाद बहू ने उन्हें धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया. वहां से निकाले जाने के बाद दोनों तकरीबन दो साल तक एक अनाथ आश्रम में रहे. इसके बाद गुजारे के लिए वे अपने दूसरे बेटे जिसका नाम वीरेंद्र है उसके पास चले आए. इसी बीच वृद्ध भागली देवी लकवे से पीड़ित हो गईं. दूसरे बेटे के यहां भी उनके उपर जुल्म ढाया जाता रहा. खाने पीने से लेकर हर चीज में उन्हे परिवार की बेरूखी का सामना करना पड़ता. पुलिस के मुताबिक मृतक जगदीश चंद्र ने अपनी दो बहुओं और एक बेटे के अलावा एक भतीजे पर उन्हें प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read