मृतक राशिद
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या के एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है. मारे गए आरोपी का नाम रशीद उर्फ़ सिपहिया बताया जा रहा है. मृतक बदमाश ने कुछ महिने पहले ही पठानकोट में डकैती के दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ फूफा और एक अन्य की हत्या कर दी थी. मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस ने मारे गए बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, मोटर साइकिल और एक रिवाल्वर के अलावा काफी मात्रा में कारतूस भी बरामद किया है. मृतक के पास से बरामद बाइक चोरी की बताई जा रही है.
ऐसे मारा गया बदमाश
कल शनिवार की शाम को मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश शाहपुर और बुढ़ना क्षेत्र में दिखाई दिए हैं. ये लोग बावरिया गैंग के सदस्य हैं और इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस बात की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर शाहपुर पुलिस ने एसओजी मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
इसी दौरान साहडूडी रोड पर जब पुलिस को दो बाइक सवारों दिखाई दिए तो उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. जबावी कार्रवाई में रशीद उर्फ़ सिपहिया पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली थानाध्यक्ष शाहपुर बबलू कुमार को भी लगी जिसके वे घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi: ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी, जानें क्या है कांग्रेस की तैयारी ?
शातिर बदमाश था सिपहिया
मृतक बदमाश राशिद उर्फ सिपहिया बावरिया गिरोह का शातिर और खतरनाक सदस्य था. मुरादाबाद निवासी राशिद ने कई राज्यों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस पर लगभग अलग-अलग राज्यों में 15-16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के अनुसार मारे गए बदमाश राशिद ने क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ-फूफा की हत्या की थी और पुलिस इसकी तलाश में थी. सिपहिया पर पुलिस ने 50 हज़ार रूपये का इनाम भी घोषित था.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.