Bharat Express

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगा NSA, बिहार के बाद अब तमिलनाडु पुलिस ने की कार्रवाई, जानिए अब आगे क्या होगा?

YouTuber Manish Kashyap News: मनीष कश्यप अपने आप को ‘सन ऑफ बिहार’ और असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताता है.

Manish Kashyap

यूट्यूबर मनीष कश्यप

Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ बिहार के बाद अब तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ने एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) की कार्रवाई है. तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने आरोप में गिरफ्तार मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया था.

मदुरै के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद ने को बताया, ‘‘ तमिलनाडु में बिहारी प्रवासी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो प्रसारित करने वाले मनीष कश्यप को एनएसए (NSA) अधिनियम के तहत हिरायत में लिया गया है.’’

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को मदुरै जिला अदालत में बुधवार को पेश किया गया, जिसने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद कश्यप को मदुरै केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है.
कश्यप और अन्य के खिलाफ तमिलनाडु में प्रवासी श्रमिकों पर हमले के फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं.

पटना से मदुरै ले गई थी तमिलनाडु पुलिस 

पिछले हफ्ते तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को बिहार के पटना से मदुरै ले गई थी. जहां कोर्ट में मनीष को पेश करने के बाद पुलिस को तीन दिनों की रिमांड मिली थी. रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ भी की थी. तमिलनाडु से पहले बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा ने भी मनीष से पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें: Bihar: यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थकों ने मचाया बवाल, सड़कों पर उतरे, की आगजनी

मनीष अपने आप को ‘सन ऑफ बिहार’ और असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताता है. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में मनीष का जन्म 9 मार्च 1991 को डुमरी महनवा नामक गांव में हुआ था. मनीष कश्यप ने साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उसने बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसमें नामांकन पत्र में उसने अपना नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी बताया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read