मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किल बढ़ी.
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी नियमित ज़मानत अर्जी पर सुनवाई 13 अप्रैल के लिए टाली. बेटी के इलाज के लिए पूजा सिंघल को मिली अंतरिम ज़मानत की अवधि 10 अप्रैल को खत्म हो रही है। ऐसे में उन्हें सरेंडर करना होगा। उनकी नियमित ज़मानत की अर्जी पर 13 अप्रैल को ही सुनवाई संभव हो सकेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.