Bharat Express

RR vs DC IPL 2023: बटलर-यशस्वी की शानदार पारी, दिल्ली कैपिटल्स को 200 रनों का लक्ष्य 

IPL: राजस्थान के खिलाफ डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स के सामने अब हार की हैट्रिक का खतरा मंडरा रहा है.

IPL

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter

RR vs DC IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. टॉस जीतकर डीसी के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले बॉलिंग चुनी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी ने मैच को पूरी तरह अपने पकड़ में रखा.

आरआर की ओपनिंग जोड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 68 रन की जबर्दस्त ओपनिंग पार्टनरशिप कर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई. आरआर के बल्लेबाजों ने इस लय को अंत तक कायम रखा और दिल्ली के सामने एक बड़ा टोटल खड़ा किया.

 20 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 199-4

 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 143-2

 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 103-2

-संजू सैमसन (0) पर आउट

-युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी का अंत हो गया है. वह 60 रन बनाकर आउट हुए.

 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 68-0

पहले पॉवरप्ले का खेल समाप्त हो चुका है. राजस्थान ने तेज शुरुआत की और 6 ओवर में 68 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 41 रन (21 गेंद) और जोस बटलर 24 रन (15 गेंद) पर खेल रहे हैं.

5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर: 63-0

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

DC: डेविड वॉर्नर (C), मनीष पांडे, रिली रोशौ, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (WK), एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार.

RR: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (C & WK), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

Also Read