Bharat Express

UP News: ईद से पहले रोडवेज कर्मचारियों को मिली ईदी, मई के वेतन में बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

Lucknow: अपर प्रबंधक निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने प्रदेश भर के अफसरों को भुगतान के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं. पहले 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था. इसी में 11 फ़ीसदी जोड़कर अब कुल 28 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

up news

फोटो क्रेडिट- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

UP News: ईद से पहले परिवहन निगम के कर्मचारियों, पेंशनर्स और अधिकारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. ईद से पहले ही उनको ईदी मिल गई है. दरअसल रोडवेज कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई है. इसके बाद प्रदेश भर के करीब 21 हजार कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स और अफसरों को लाभ मिलेगा. इस खबर के सामने आने के बाद से रोडवेज कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कर्मचारियों को मई 2023 का जो वेतन दिया जाएगा, उसमें 28 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का साथ भुगतान किया जाएगा.

इस सम्बंध में अपर प्रबंधक निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने प्रदेश भर के अफसरों को महंगाई भत्ते के भुगतान के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उन्होंने नियमों के आधार पर मई माह में सभी नियमित कर्मचारियों को भुगतान करने के निर्देश दे दिए हैं.

बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था, जिसमें 11 फ़ीसदी भत्ता जोड़ा गया है. इस तरह से अब कुल 28 फ़ीसदी भत्ता मई माह से दिया जाएगा. निगम प्रशासन से इस फैसले के बाद रोडवेज के प्रदेश भर के करीब 21000 से ज्यादा नियमित कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों व पेंशनर्स तक को न्यूनतम 3000 से अधिकतम ₹8000 तक का लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: चुनाव से पहले कांग्रेस में सियासी पारा हाई, सचिन पायलट आज करेंगे अनशन, पार्टी बोली- हितों के खिलाफ ये फैसला..हमारी अपील है कि….

इस खबर के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन, परिवहन निगम श्रमिक समाज कल्याण संघ की ओर से एरियर की लम्बित मांगों के पूरा होने पर खुशी जाहिर की गई है. वहीं परिवहन निगम की ओर से जनता के हित के लिए भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब परिवहन निगम की बसों से लगने वाले जाम से प्रदेश के सभी जिलों को मुक्ति मिलेगी. क्योंकि अब परिवहन निगम की बसें बाईपास मार्ग से निकलेंगी. रोडवेज के अधिकारी स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर इस पर योजना तैयार करेंगे और हर जिले में इसे लागू किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read