अशरफ को लेकर निकली प्रयागराज पुलिस
Ashraf Ahmad: बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ को लेकर माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उसे लेकर निकल चुकी है और शाम तक प्रयागराज पहुंचेगी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
वहीं, माफिया अतीक अहमद को भी साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस कल ही निकल चुकी थी और अब यूपी के झांसी जिले में प्रवेश कर चुकी है. शाम तक उसे भी पुलिस लेकर प्रयागराज पहुंचेगी और फिर उसकी पेशी भी कोर्ट में की जाएगी.
इस मामले में अतीक सहित उसकी बीवी, भाई, बेटे, बहन, बहनोई सहित पूरे कुनबे पर मामला दर्ज है. हत्याकांड मामले में उसकी बीवी, बेटा सहित कई गुर्गे फरार चल रहे हैं. तो वहीं गुर्गों की मदद करने के आरोप में वांटेड इसकी बहन आयशा नूरी और नूरी की बेटियों की तलाश में पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है. उधर, नूरी ने एक अदालत में आत्मसमर्पण के लिए अपील की है. वहीं गुर्गों को संरक्षण देने के आरोप में अतीक के बहनोई को पहले ही मेरठ से गिरफ्तार किया जा चुका है.
#WATCH बरेली: प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद को उमेश पाल की हत्या के मामले में प्रयागराज कोर्ट ले जाने के लिए बरेली जेल से रवाना हुई। pic.twitter.com/7KI7W7dnMv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2023
बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की प्रयागराज में उसके घर के पास ही दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अतीक के बेटे और उसके गुर्गों के शामिल होने की बात सामने आई थी. इसके बाद यूपी पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मालूम हुआ कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड अतीक और उसका भाई अशरफ भी था. दोनों ने जेल में रहते हुए पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी और प्लानिंग के साथ गुर्गों को सेट किया था. इस मामले में जानकारी ये भी सामने आई है कि अतीक अपने बेटे को माफिया बनाना चाहता था, इसीलिए उसने पूरे हत्याकांड की कमान अपने बेटे को ही दी थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.