Bharat Express

UP Politics: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, स्वार में उपचुनाव का रास्ता साफ

By Election in Swar Assembly: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को आदेशित करते हुए इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए निस्तारण करने को निर्देशित किया था.

abdullah azam

आजम खान व अब्दुल्ला आजम (फाइल फोटो)

UP Politics: रामपुर की स्वार विधानसभा में उपचुनाव को लेकर तस्वीर अब साफ हो चुकी है. अब्दुल्ला आजम की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दरअसल मुरादाबाद के छजलेट प्रकरण में मुरादाबाद एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम को 2 साल की सजा सुनाई थी और 3000 का जुर्माना भी लगाया था. यह फैसला एमपी एमएलए कोर्ट मुरादाबाद ने 13 फरवरी 2023 को सुनाया था, जिसके बाद अब्दुल्ला आजम सुप्रीम कोर्ट चले गए और दोष सिद्धि पर रोक लगाने की मांग की थी.

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को आदेशित करते हुए इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए निस्तारण करने को निर्देशित किया था. गुरुवार को हाई कोर्ट ने इस मामले में दायर अब्दुल्ला आजम की याचिका को खारिज कर दिया है, जिसके बाद स्वार विधानसभा में उपचुनाव होना तय हो गया है. वहीं इस मामले में रामपुर विधायक आकाश सक्सेना ने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि न्यायपालिका में सत्य की जीत होती है और हमें विश्वास था कि सत्य की ही जीत होगी. विधायक ने कहा कि रामपुर की जनता ने जिस तरह भाजपा को चुनाव जिता कर आजम खान के अहंकार और तानाशाही को खत्म किया है, उसी तरह स्वार की जनता अब्दुल्ला आजम की तानाशाही और अहंकार को खत्म कर भाजपा को चुनाव जिताएगी.

ये भी पढ़ें- अतीक के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है BJP

पार्टी करेगी प्रत्याशी का फैसला

विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रत्याशी तय करना पार्टी नेतृत्व का फैसला होता है. एक-दो दिन के अंदर निर्णय हो जाएगा. चुनाव बहुत मजबूती के साथ लड़ा जाएगा और चुनाव जीता जाएगा. वही नगर निकाय को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी नगर पालिका, नगर पंचायत पर चुनाव लड़ने जा रही है. प्रत्याशियों की घोषणा कल परसों में हो जाएगी. बहुत मजबूती के साथ बहुत ऐतिहासिक चुनाव लड़ा जाएगा.

कर ली गई हैं आवश्यक तैयारियां

उप निर्वाचन अधिकारी रामपुर व अपर जिलाधिकारी हेम सिंह ने नामांकन प्रक्रिया को लेकर बताया कि स्वार विधानसभा का जो उप निर्वाचन होना है, उसकी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. नामांकन प्रक्रिया आज से 13 अप्रैल से प्रारंभ हो गई हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. 21 तारीख को स्कूटनी होनी है. 24 तारीख को नाम वापसी है और उसके बाद 10 मई को यहां पर जो विधानसभा स्वार का क्षेत्र है उसमें निर्वाचन होगा. 13 मई को काउंटिंग होगी. निर्वाचन को लेकर संबंधित जितनी भी तैयारियां हैं, उसे पूरा कर लिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read