Bharat Express

IPL 2023: धोनी के आगे मैक्सवेल- डु प्लेसिस की तूफानी पारी बेकार, CSK ने रोमांचक मैच में RCB को 8 रन से हराया

IPL 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में CSK ने RCB को 8 रनों से हरा दिया है.

MS Dhoni

Photo- IndianPremierLeague (@IPL)/Twitter

RCB vs CSK Live Score, IPL 2023: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन टॉस फैक्टर भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के काम नहीं आया और उसे घर में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने रहाणे, कॉन्वे और शिवम दुबे की तूफानी पारी के दम पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

जवाब में आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही. लेकिन मैक्सवेल- डु प्लेसिस की तूफानी पारी के दम पर टीम ने वापसी की. मगर धोनी मैजिक ने मैच पलटा और चेन्नई ने 8 रन से यह मुकाबला जीत लिया.

मैच हाइलाइट्स

20 ओवर के बाद RCB का स्कोर: 218-8

18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 196-6

10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 121-2

शुरुआती झटके लगने के बाद आरसीबी संभल चुकी है. मैक्सवेल-डु प्लेसिस की जोड़ी तेज से रन बटोर रही है. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया.

5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर: 61-2

आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू

-सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बना लिए हैं.

12 ओवर के बाद CSK का स्कोर: 165-2

कॉन्वे और शिवम दुबे तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने के लिए आरसीबी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं.

12 ओवर के बाद CSK का स्कोर: 123-2

5 ओवर के बाद CSK का स्कोर: 38-1

चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

RCB: फाफ डु प्लेसिस (C), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और विजयकुमार विशाक.

CSK: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना.

धोनी vs कोहली

क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला बेहद खास है क्योंकि इस सीजन पहली बार भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज आमने- सामने होंगे. या यूं कह लीजिए हिंदुस्तान के ‘दिल’ और ‘धड़कन’ की लड़ाई होगी. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जब विराट और धोनी आमने-सामने होंगे, तो मैदान पर रोमांच भरपूर दिखेगा. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों फॉर्म में है और इनकी फैन फॉलोइंग भी तगड़ी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read