Bharat Express

एजेंसियों का अगला निशाना हो सकते हैं फिरहाद हाकिम: ममता

दीदी की पॉलिटिक्स का नया मैट्रिक्स

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर आशंकित हैं..ममता ने कहा कि उनकी सरकार के शहरी विकास मंत्री मंत्री फिरहाद हकीम केंद्रीय एजेंसियों का अगला निशाना हो सकते हैं..

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि..इस साल 21 जुलाई को पार्थ चटर्जी के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई और अब ईडी या सीबीआई फिरहाद हकीम के खिलाफ कभी भी कार्रवाई कर सकती है.. पार्थ चटर्जी के मामले में उन्होने कहा कि शिक्षक की भर्ती में कुछ अनियमितताएं हुई थीं.. लेकिन फिरहाद हकीम के साथ भी ऐसा ही होता है तो यह पूरी तरह से एक साजिश होगी..

इसके अलवा ममता ने अपने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को लेकर भी इसी तरह की आशंका व्यक्त की.. उन्होंने कहा कि  अभिषेक और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी केंद्रीय एजेंसी की तरफ कभी भी नोटिस मिल सकता है.. उन्होंने कहा कि अभिषेक की पत्नी को 2 साल का बच्चा है अगर इस बार एजेंसी उन्हें बुलाती है तो मैं उसके बच्चे को भी साथ लेकर जाने को कहूंगी..

दरअसल ईडी ने अभिषेक बनर्जी से कोयला घोटाले और उनके परिवार की दो कंपनियों के संबंध को लेकर पूछताछ की थी..इसी मामले में उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी के विदेशी बैंक अकाउंट को लेकर भी पूछताछ की गई थी.. मुताबिक ईडी को शक है कि अभिषेक बनर्जी के परिवार की कंपनियों को कोयला तस्करी से कमाए गए करोड़ों रुपए दिए गए थे.. साथ ही कुछ पैसा रुजिरा बनर्जी के अकाउंट भी भेजा गया था..



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read