वंदे भारत एक्सप्रेस
Vande Bharat Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश के सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों मे शुमार है. तेज गति से चलने वाली इस ट्रेन से कई बार मवेशियों के टकराने की खबरें भी आती रही हैं. वहीं एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि काफी दर्दनाक है. मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन से एक गाय टकरा गई, जिसके बाद वहीं थोड़ी दूर पर ही बैठे एक व्यक्ति के पास गिर गई. गाय के गिरने के कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है.
शौच के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार 23 साल पहले भारतीय रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद से सेवानिवृत्त शिवदयाल शर्मा राजस्थान के अलवर में रेलवे ट्रैक पर शौच कर रहे थे. तभी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर एक गाय उनके उपर आ गिरी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाय की भी इस घटना में मौत हो गई. यह घटना अलवर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में हुई है.
ट्रेन से गाय की जोरदार टक्कर
मीडिया रिपार्टस के अनुसार घटना में मृतक शिवदयाल के परिजनों ने बताया कि सुबह 8.30 बजे काली मोरी गेट से वंदे भारत ट्रेन एक गाय से टकरा गई. जिससे हुई जोरदार टक्कर में गाय का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया और जिस जगह पर गाय टकराई थी उससे लगभग 30 मीटर की दूरी पर शौच कर रहे शिवदयाल के ऊपर गाय का एक हिस्सा जा गिरा. जिसके फौरन बाद शिवदयाल की मौत हो गई. वहीं बुधवार सुबह मृतक शिवदयाल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.
इसे भी पढें: कौन है रईस गजनवी? जो लगा रहा था जामा मस्जिद के बाहर ‘अतीक अमर रहे’ के नारे, पुलिस तलाश में जुटी
ट्रेन से मवेशी अक्सर टकराते रहते हैं. लेकिन उनके टकराने से किसी इंसान की मौत का यह गंभीर मामला है. हालांकि, 130-160 किमी प्रति घंटा चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को डिजाइन करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है, मवेशी के टकराने पर ट्रेन का संतुलन बना रहे और ट्रेन को कोई नुकसान न पहुंचे. इससे पहले भी कई बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मवेशियों के टकराने के कारण नुकसान की खबरें आ चुकी हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.