यूपी मंत्री धर्मपाल सिंह
Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही यूपी में सियासत गरमाई हुई है. जहां एक ओर विपक्ष पुलिस-प्रशासन की लापरवाही करार दे रहा है. वहीं सत्ता पक्ष के मंत्री विपक्ष को लगातार टारगेट कर रहे हैं. ताजा बयान मंत्री धर्मपाल सिंह और दानिश अंसारी का आया है, जिसमें धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर ही अतीक को मरवाने का आरोप लगा दिया. वहीं दानिश अंसारी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच यूपी सरकार करा रही है.
Sambhal, UP | The truth is that the murder of Atiq has been done by the Opposition. Some major secrets could have been revealed that's why they killed him: Dharmpal Singh, UP Minister on murder case of Atiq Ahmed & his brother Ashraf pic.twitter.com/45tUxn36Hh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 22, 2023
देखें मंत्री धर्मपाल सिंह का पूरा बयान
चंदौसी जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. चंदौसी में निकाय चुनाव की बैठक के बाद पत्रकारों ने माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल को लेकर प्रश्न किए तो कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि “सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है. विपक्ष के कुछ गंभीर राज माफिया अतीक के पास थे, जिनके खुलने के डर से विपक्ष ने माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करवा दी.”
मंत्री ने आगे कहा, “पूर्व सरकारों में पुलिस माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी अतीक के लिए छोड़कर खड़े हो जाती थी. प्रदेश में अतीक-अशरफ अपनी मनमानी करते थे, लेकिन योगी सरकार ने माफिया अतीक को ठीक करने का काम किया है.” उन्होंने निकाय चुनाव में टिकट के दावेदारों, जिनको टिकट नहीं मिल पाया है, उनकी नाराजगी पर कहा कि कोई भी नाराज नहीं है. जो रूठे हुए हैं, उन्हें मनाने का काम हमारा है. सभी एक साथ हैं, कोई अलग नहीं है.
देखें क्या बोले दानिश अंसारी
यूपी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी ने भी अतीक मामले पर बयान दिया और कहा, “प्रयागराज की घटना की जांच की जा रही है और उत्तर प्रदेश की सरकार इस पूरे मामले की जांच करा रही है. योगी सरकार जनता के लिए पूरी समृद्धि और ईमानदारी से काम कर रही है.”
जानें क्या है मामला
बता दें कि 15 अप्रैल की देर रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या कर दी गई थी. पुलिस उसे मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी और मीडिया सवाल कर रही थी. इसी बीच तीन हमलावरों ने दोनों पर गोलियां बरसा दी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. दोनों उमेश पाल की हत्या के आरोपी थे. इस मामले में अभी उसकी पत्नी और गुर्गा गुड्डू मुस्लिम फरार हैं. अतीक के बेटे असद सहित कई गुर्गे पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.