बाहुबली नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन
Anand Mohan Released: बिहार का बाहुबली आनंद मोहन आज सुबह साढ़े चार बजे सहरसा जेल से रिहा हो चुका है. बाहुबली आनंद मोहन गोपालगंज के डीएम की हत्या का सज़ायाफ़्ता क़ैदी था. 5 दिसंबर 1994 को डीएम कृष्णैया की हत्या भीड़ ने पत्थरों से कुचलकर कर दी गई थी. जिसके बाद साल 2007 में आनंद मोहन को फांसी की सज़ा हुई थी, जिसे बाद फांसी की सजा को बदलकर उम्रक़ैद कर दिया गया था. बिहार सरकार ने हाल ही में जेल मैनुअल में संशोधन कर 27 दोषियों को रिहा करने का फैसला लिया था. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. आनंद मोहन भी इन्हीं 27 कैदियों में शामिल था, जो अब जेल के बाहर की आबो हवा में सांस लेगा.
आनंद मोहन की रिहाई पर गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया (जिनकी 1994 में गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन सिंह ने हत्या कर दी थी) की बेटी पद्मा ने कहा कि “नीतीश कुमार ने जो आनंद मोहन की रिहाई का फैसला लिया है वह बहुत ही गलत है. हम चाहते हैं कि सरकार इसपर पुनर्विचार करे. हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.”
नीतीश कुमार ने जो आनंद मोहन की रिहाई का फैसला लिया है वह बहुत ही गलत है। हम चाहते हैं कि सरकार इसपर पुनर्विचार करे। हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे: आनंद मोहन की रिहाई पर गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया (जिनकी 1994 में गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन सिंह ने हत्या कर… pic.twitter.com/28K3cdP5O1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
बिहार के सांसद रहे बाहुबली नेता और आईएएस जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन सिंह की रिहाई को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. कानून में बदलाव कर आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ किए जाने को लेकर नीतीश सरकार पर बीजेपी ने चौतरफा हमला बोला है.
एक तरफ जहां बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है तो वहीं नीतीश सरकार इस फैसले को सही ठहराने में जुटी हुई है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कानून के तहत ही आनंद मोहन की रिहाई हुई है.
वहीं, आईएएस अधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा किए जाने के फैसले पर आईएएस एसोसिएशन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एसोसिएशन ने बिहार सरकार की निंदा करते हुए कहा कि ये फैसला सही नहीं है. आईएएस एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा है कि आनंद मोहन को रिहा किए जाने का फैसला बहुत ही निराश करने वाला है.
IAS Association of Andhra Pradesh has expressed strong objection to the release of the convicts of the brutal killing of late Shri G Krishnaiah IAS former District Magistrate Gopalganj and has appealed to the State Government of Bihar to reconsider its decision at the earliest. pic.twitter.com/oInTGGxGrY
— IAS Association (@IASassociation) April 27, 2023
ये भी पढ़ें: Karnataka Election: कर्नाटक में बीजेपी ने उतारी दिग्गजों की फौज, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने ‘मजहब’ को लेकर साधा निशाना तो CM शिवराज ने भी चलाएं तीर
बाहुबली आनंद मोहन इन केसों में काटी सजा
-4 दिसंबर 1994 को छोटन शुक्ला की हत्या
-आनंद मोहन की पार्टी के नेता थे छोटन शुक्ला
-5 दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में जोरदार हंगामा
-आनंद मोहन की अगुवाई में प्रदर्शन
-आनंद मोहन ने भीड़ को उकसाया
-प्रदर्शन के दौरान कृष्णैया गोपालगंज लौट रहे थे
-गुस्साई भीड़ का कृष्णैया की गाड़ी पर हमला
-पहले पीटा गया, फिर गोली मारकर हत्या
दरअसल, बिहार जेल नियमों में संशोधन के कुछ दिनों बाद बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने 27 कैदियों की रिहाई की अधिसूचना जारी की है. रिहा होने वालों में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह भी हैं, जिन्हें 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था. बस यही फैसला नीतीश सरकार की गले की फांस बन गया है.
-भारत एक्सप्रेस