Bharat Express

सांप है भगवान शंकर के गले की माला, जनता-जनार्दन मेरे लिए शिव- कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

PM Modi in Karnataka: बता दें कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी.

PM Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को चन्नापटना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस… ये दिखावे के लिए दो दल हैं, लेकिन दिल से एक हैं. उन्होंने कहा कि ये दिल्ली में साथ-साथ रहते हैं, पार्लियामेंट में एक-दूसरे का साथ देते हैं. ये दोनों दल परिवारवादी हैं. ये दोनों करप्शन को बढ़ावा देते हैं.

पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस-जेडीएस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकारें होती हैं तो सिर्फ कुछ विशेष परिवार फलते-फुलते हैं. लेकिन बीजेपी के लिए हर परिवार, इस देश का एक-एक परिवार, कर्नाटक का एक-एक परिवार, भाजपा का अपना परिवार है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और JDS की दृष्टि में कर्नाटक सिर्फ एक ATM है जबकि भाजपा के लिए कर्नाटक देश के विकास का सबसे महत्वपूर्ण ग्रोथ इंजन है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विश्वासघात का दूसरा नाम ही है- कांग्रेस, कांग्रेस ने देश के किसानों के साथ हमेशा विश्वासघात किया है. कांग्रेस पहले उन परिस्थिथियों को बनाने में ताकत लगाती थी, जो किसानों को कर्ज में डूबो दे, फिर चुनाव आने पर कर्जमाफी का दिखावा करती थी.”

खड़गे का नाम लिए बिना कांग्रेस पर बरसे पीएम 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की तरफ इशारा करते हुए बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा, “विकास के इन कार्यों के बीच कांग्रेस ने मुझे गाली देने वाला पिटारा फिर खोल दिया है. ये कांग्रेस के लोग कभी मेरी कब्र खोदना चाहते हैं, कभी मुझे सांप बुलाते हैं, सांप तो भगवान शिव की माला है और मेरे शिव तो आप यानी, जनता-जनार्दन हैं.”

ये भी पढ़ें: आज निर्विवाद रूप से पूरी दुनिया पीएम मोदी का लोहा मानती है- ‘मन की बात, श्री अन्न के साथ’ कार्यक्रम में बोले भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय

बता दें कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी. कर्नाटक में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी की कोशिशों में जुटी है जबकि कांग्रेस पार्टी को ताजा सर्वे में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जिसके बाद पार्टी का दावा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हालांकि, मतदान में अभी 10 दिनों का वक्त शेष है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read