भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (फाइल फोटो)
Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे कुश्ती महासंघ प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए धरना प्रदर्शन के लिए बैठी महिला पहलवानों से धरना खत्म करने की अपील की. उन्होंने कहा, “मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपके वजह से खेल की गतिविधि 4 महीने से ठप है…. मुझे आप फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए.”
#WATCH मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि आपके वजह से खेल की गतिविधि 4 महीने से ठप है…मुझे आप फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए: पहलवानों के विरोध पर WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह, गोंडा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/pLHbRlKJ78
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023
वह गोंडा में पत्रकारों से बात कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “उनसे अपील करना चाहता हूं कि आप बच्चों के कैडेट नेशनल, इंटरनेशन, जो भी टूर्नामेंट हो रहे हैं, उनको आप कराओ, नहीं तो सरकार कराए, नहीं तो फेडरेशन कराए.” आगे उन्होंने कहा, ” खेल की गतिविधियों को आपने 4 महीने से बंद कर रखा है, खेल नहीं हो रहा है. मैं आपसे हाथ जोड़ता हूं कि मुझे फांसी दे दीजिए लेकिन खेल को मत रोकिए. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करिए.”
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये भी कहा,” कैडेट नेशनल होने दीजिए. कोई भी कराए महाराष्ट्र कराए, तमिलनाडु कराए, त्रिपुरा कराए, मत रोकिये क्योंकि आज जो बच्चा 14 साल 9 महीने का है यही बच्चा 3 महीने के बाद 15 साल के ऊपर हो जाएगा. एक टूर्नामेंट इसके हाथ से निकल जाएगा. इस बात को गंभीरता से समझें यह लोग. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि मुझे फांसी हो जाने दो, मुझे फांसी दे दो, लेकिन बच्चों के खेल के साथ और भविष्य के साथ खिलवाड़ मत करो, नेशनल होने दो और कैंप चलने दो.”
ये भी पढ़ें- मैं क्या शिलाजीत की रोटी खाता था?- यौन उत्पीड़न के आरोपों पर भड़के WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ ही पुरुष पहलवान भी धरने पर बैठे हैं और सांसद के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. महिला पहलवानों ने सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में केस भी दर्ज हो चुका है. इसके बाद भाजपा सांसद व WFI प्रमुख बार-बार अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर रहे हैं और इसे कांग्रेस की साजिश बता रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.