कर्नाटक में 'किंग' बनी कांग्रेस
Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. कांग्रेस ने 136 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी को कर्नाटक में सत्ता से बाहर कर दिया. वहीं बीजेपी 65 सीटों पर सिमटकर रह गई. कांग्रेस दफ्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. मतगणना के लिए राज्य भर में 36 सेंटर्स बनाए गए थे. राज्य में नतीजों की तस्वीर दोपहर तक साफ हो गई थी. एक तरफ, नतीजों से बीजेपी मायूस हैं वहीं कांग्रेस बेहद उत्साहित है.
एग्जिट पोल में किसकी बन रही है सरकार ?
बुधवार 10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में ज्यादातर में कांग्रेस को जीतते हुए दिखाया गया है. 10 में 8 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत दिखाया है वहीं 2 एग्जिट पोल ने बीजेपी को बहुमत दिया है.
तारीख और समय
भारत निर्वाचन आयोग आज 13 मई 2023 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 घोषित करेगा. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पोल पैनल द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, कर्नाटक चुनाव 15 मई, 2023 तक पूरे हो जाएंगे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.