जी-20 से पहले श्रीनगर की बदलती तस्वीर
जम्मू-कश्मीर में जी-20 की बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासनिक स्तर तक पर श्रीनगर में 70 सालों में पहली बार आयोजित होने जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जी20 की अध्यक्षता इस साल भारत कर रहा है और इससे जुड़ी कुछ मीटिंग्स श्रीनगर में भी आयोजित की जानी है.
श्रीनगर G20 बैठकों से पहले स्मार्ट शहरों के तहत विकास के लिए भारत सरकार द्वारा चुने गए शहरों में से एक है, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी और डेटा के उपयोग के माध्यम से बुनियादी ढांचे, सेवाओं और नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर ध्यान केंद्रित करना है.
एसएमसी के कमिश्नर अतहर आमिर खान ने कहा कि यह शहर जी20 की मेहबानी को लेकर पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण स्मारकों पर रोशनी की गई है, सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है. हमें उम्मीद है कि यह एक अच्छा और शानदार आयोजन होगा.
श्रीनगर स्मार्ट सिटी के तहत इन परियोजनाओं से कश्मीर घाटी में अर्थव्यवस्था और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों ने इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.