Bharat Express

मेघालय: पान बेचने वाले के बेटे ने किया कमाल, HSSLC कॉमर्स स्ट्रीम में हासिल किया पहला स्थान

वे लोग गरीब होते हुए भी बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए सपोर्ट करने को पूरी तरह से तैयार हैं.

रूबी पुरकायस्थ

अपने बेटे ऋषभ पुरकायस्थ की सफलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने खुशी के आंसुओं को रोकने की कोशिश की. उनके बेटे ने एचएसएसएलसी कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है. दरअसल, पान बेचने वाले बिप्लब पुरकायस्थ और पत्नी रूबी पुरकायस्थ जो एक सिटी पार्लर में हेल्पर हैं, मंगलवार की सुबह शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के बीच लबन बेंगाली हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे थे.

शहर के जेल रोड निवासी बिप्लब और रूबी ने कहा कि उनके लिए इस समय से बढ़कर खुशी का दूसरा कोई मौका नहीं हो सकता है. उनका कहना है कि बेटे की सफलता के कारण वे गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. ऋषभ सामान्य रूप से पढ़ाई करता और इस सफलता की किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

वे लोग गरीब होते हुए भी बेटे को आगे की पढ़ाई के लिए सपोर्ट करने को पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं ऋषभ का कहना है कि यह सबकुछ उनके माता-पिता के कारण संभव हो सका. साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल रिंकू भट्टाचार्य का कहना था कि हमारा स्कूल हमेशा से गरीब बच्चों की मदद करता रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read