प्रतीकात्मक तस्वीर
UP News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक पति ने अपनी पत्नी को लाठी से मार कर मौत के मुंह में सिर्फ इसलिए धकेल दिया, क्योंकि वह डीजे पर डांस करने लगी थी. इस घटना के बाद गोदभराई कार्यक्रम की खुशियां मातम में तब्दील हो गई थी. परिवार में रोना-पिटना मच गया तो वहीं आरोपित पति को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव से सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, यहां पर शुक्रवार देर रात गोदभराई का कार्यक्रम चल रहा था. इसी हंसी-खुशी के बीच डीजे भी लगाया गया था. घर-परिवार के लोग डांस कर रहे थे और जमकर एक-दूससे से हंसी-ठिठोली कर रहे थे. यहां जैसे ही डीजे बजना शुरू हुआ कि, सुनीता नाम कि महिला भी सभी के साथ डांस करने लगी. इतने में शराब के नशे मं धुत उसके पति मुन्ना राम ने उसको डांस करते देख लिया और नाराजगी जताई. इसके साथ ही उस पर लाठी से हमला कर दिया. इस पर सुनीता गम्भीर रूप से घायल हो गई और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गए. इसकी मौत होते हुए गोदभराई का कार्यक्रम मातम में बदल गया.
इस दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपित पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि नामदारपुर में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. पति शराब में धुत था और उसन पत्नी के सिर पर लाठी से प्रहार किया, जिसमें उसकी मौत हो गई है. इसके बाद पति को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.