पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
Corruption Allegations On Channi: आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं. भगवंत मान ने एक किस्सा बयान करते हुए इस बात का जिक्र किया कि चन्नी ने एक क्रिकेटर से 2 करोड़ की घूस मांगी थी. भगवंत मान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में तब आया जब वह किक्रेट मैच देखने के लिए धर्मशाला गए थे तभी एक खिलाड़ी उनसे मिला था और आपबीती सुनाई थी.
पहले अमरिंदर फिर चन्नी
भगवंत मान ने कहा कि खिलाड़ी ने बताया कि वह पहले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया था. उस दौरान इस बात पर सहमति भी बन गई थी. लेकिन तभी कांग्रेस ने प्रदेश की कमान बदल दी और चन्नी CM बन गए. इसके बाद वह चन्नी के पास गया और खिलाड़ी की बात सुनने के बाद चन्नी ने उसे अपने भांजे से मिलने को कहा. जब वह भांजे से मिला तो काम को लेकर उसने कहा कि दो लगेगा. भगवंत मान ने इस बात का दावा किया कि वो खिलाड़ी जब चन्नी के भांजे के पास 2 लाख रुपये लेकर पहुंचा तो उसने उसे गालियां दीं. माजरा यह था कि चन्नी के भांजे ने कहा कि दो का मतलब दो करोड़ होता है. इसके अलावा भगवंत मान ने कहा कि अभी भी यह लोग कहते हैं हम गरीब हैं और हमारे खिलाफ ही जांच क्यों होती है.
यह लोग कहते हैं हम गरीब हैं
विजिलेंस विभाग कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही है. बीते महीने ही विजिलेंस विभाग ने 7 घंटे से ज्यादा तक चन्नी से पूछताछ की थी. वहीं इस पूछताछ को लेकर उस समय कहा जा रहा था कि विजिलेंस विभाग ने चरणजीत सिंह चन्नी से माइनिंग केस में उनके भांजे भूपिंदर हनी के पास से बरामद हुए 10 करोड़ रुपयों के बारे में भी पूछताछ की थी.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश, केजरीवाल के बाद अब खड़गे-राहुल से मिले नीतीश कुमार
मुझे बदनाम करने की कोशिश
वहीं अपने ऊपर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों पर पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि उन्हें जानबूझ कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनके ऊपर फर्जी और नाजायज तरीके से मामला दर्ज करने की कोशिशें हो रही हैं. वहीं जांच को लेकर चन्नी ने कहा था कि मैंने अपनी संपत्ति से जुड़े सभी ब्यौरे विजिलेंस विभाग के सामने पेश कर दिया है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.