वीडियो ग्रैब
UP News: 2000 के नोट बंद होने की खबर के बाद से ही लोगों को कहीं पर भी 2000 के नोट से खरीदारी करने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से सामने आई है. यहां पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही ग्राहक ने 2000 का नोट दिया, तो पम्पकर्मी ने उल्टा फिर से उसकी स्कूटी से पेट्रोल निकाल लिया, क्योंकि वह दो हजार की नोट लेना नहीं चाहता था और ग्राहक के पास इसके सिवा कोई पैसा नहीं था. हालांकि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में दो हजार की नोट को चलन से बाहर करने का फैसला लिया है. इसी के बाद से जनता में भय व्याप्त हो गया है और जिन लोगों के पास दो हजार के नोट रखें हैं. उनको खरीदारी के दौरान तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि आरबीआई ने 30 सितम्बर और उसके बाद भी दो हजार के नोट को वैध रखा है. बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर चौराहे के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर एक स्कूटी सवार सोमवार सुबह पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा.
In Jalaun a man gives Rs 2000 note at a petrol pump.
The pump attendant refused to accept the note. He also funnels out the petrol that was filled earlier in the scooter. pic.twitter.com/7p9YQygkt1— Haidar Naqvi🇮🇳 (@haidarpur) May 22, 2023
ये भी पढ़ें- G7 की बैठक में PM Modi से गले मिले अमेरिकी राष्ट्रपति Biden, ये मुलाकात भारत और अमेरिका के रिश्तों को देगी नई दिशा
उसने 200 रुपये का पेट्रोल डलवाने के बाद पम्प कर्मी को दो हजार का नोट दे दिया. बताया जा रहा है कि इस पर पंपकर्मी ने नोट लेने से इनकार कर दिया. युवक ने जब पंपकर्मी से कहा कि सरकार ने 30 सितंबर तक 2000 का नोट चलन में रखा है तो उसने छुट्टे रुपये खुले न होने की बात कहते हुए स्कूटी से पाइप डालकर पेट्रोल वापस निकाल लिया. युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. दूसरी ओर, पेट्रोल पंप के मैनेजर का कहना है कि उनके पास छुट्टे रुपये नहीं थे, इसलिए ऐसा करना पड़ा. को वहीं शहर के स्टेशन रोड स्थित एक पेट्रोल पंप संचालक ने तो पंप पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जिस पर लिखा है कि दो हजार के छुट्टे नहीं हैं. इस पर लोग दो हजार के नोट लेकर यहां वहां घूमते नजर आ रहे हैं और तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.