Bharat Express

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेहद खास बनाने की तैयारी, दक्षिण अफ्रीका से आएंगे चीते

Preparations to make Prime Minister's birthday very special, Cheetahs will come from South Africa

Preparations to make Prime Minister's birthday very special, Cheetahs will come from South Africa

प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है.उनके जन्म दिन को बेहद खास बनाने की तैयारियां चल रही हैं.  मध्य प्रदेश में इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं क्योंकि इस दिन श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से चीतों का दल जो आ रहा है। इन चीतों को प्रधानमंत्री मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश कराएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का 17 सितंबर को जन्मदिन है और इस दिन वे मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीतों का प्रवेश कराएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि 17 सितंबर को ही श्योपुर जिले के कराहल में महिला स्व सहायता समूह के सम्मेलन का आयोजन किया गया है, इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका से आठ चीतों को यहां लाया जाना है। यह चीते दक्षिण अफ्रीका से जोहांसबर्ग हवाई मार्ग से पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद इन चीतों को चार्टर प्लेन से दिल्ली से ग्वालियर लाने की योजना है, उसके बाद सड़क मार्ग अथवा हवाई मार्ग से उन चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा। दक्षित अफ्रीका से इन चीतों को लंबे अरसे से कूनो लाए जाने की तैयारी है। अब प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर यह चीते यहां पहुंचने वाले हैं।

प्रधानमंत्री के आगमन के लिए यहां सभी तैयारियां चल रही हैं. प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान श्योपुर में कुल सात हेलीपैड बनाए जाने वाले हैं, जिसमें से तीन हेलीपैड नेशनल पार्क भीतर होंगे और चार हेलीपैड पार्क के बाहर तैयार किए जाएंगे।

–आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read