
स्पेस से कुछ ऐसा दिखता है बुर्ज खलीफा.
क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा अंतरिक्ष से कैसी दिखती है. हालांकि, यह ऐसा सवाल नहीं होगा जो अक्सर आपके दिमाग में आता हो, लेकिन नासा के एक अंतरिक्ष यात्री ने एक लुभावनी तस्वीर के साथ इसका जवाब दिया है.
अंतरिक्ष से दुनिया अलग और अद्भुत नजर आती है. सोशल मीडिया पर आए दिन एस्ट्रॉनोट स्पेस से कुछ खास जगहों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं. अब उसी एस्ट्रॉनोट ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत यानी बुर्ज खलीफा की फोटो शेयर की है, ये आश्चर्यजनक तस्वीर गगनचुंबी इमारत को ऐसे एंगल से कैद करती है जिसे बहुत कम लोग देख पाते हैं, जिससे अंतरिक्ष और वास्तुकला के प्रति उत्साही लोग हैरान हो रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के एक मिशन पर डॉन पेटिट ने रात के समय दुबई की एक तस्वीर साझा की, जिसमें बुर्ज खलीफा एक हीरे की तरह चमक रहा था.
अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने एक्स (X) पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बुर्ज खलीफा, अंतरिक्ष से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत.” यह पेटिट द्वारा अंतरिक्ष से ली गई पृथ्वी की पहली तस्वीर नहीं है.
Burj Khalifa, the world’s tallest building from space. pic.twitter.com/qK9rMmPbd7
— Don Pettit (@astro_Pettit) February 2, 2025
पेटिट ने किया हैरान करने वाला तस्वीर
पेटिट अक्सर ऐसी तस्वीरे शेयर करते रहते हैं जो लोगों को हैरान कर देती हैं. पेटिट ने अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा 2003 में पूरी की, उसके बाद 2008 में दूसरी यात्रा पर गए. 2012 में उन्हें कजाकिस्तान से सोयुज टीएमए-03एम स्पेस शिप पर सवार होकर अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च किया गया था. 2024 में एक बार फिर, उन्हें रोस्कोस्मोस सोयुज MS-26 अंतरिक्ष यान से अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा गया था. उनके साथ रोस्कोस्मोस के एस्ट्रोनॉट एलेक्सी ओवचिनिन और इवान वैगनर भी थे.
बुर्ज खलीफा बनने में लगा 6 साल
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है और इसको बनाने में लगभग 6 साल लगे. इसे चीन के शिकागो स्थित आर्किटेक्चर कंपनी स्किडमोर, ओविंग्स एंड मेरिल द्वारा बनाया गया था. यह इमारत संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में स्थित है. इस इमारत का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है. इसमें कॉर्पोरेट ऑफिस, आवासीय फ्लैट के साथ-साथ होटल बिजनेस भी मौजूद हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.