
young man hanged on electric wires
Firozabad Man hanged On Wires: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली से आया एक युवक अचानक बिजली के तारों को पकड़कर लटक गया. गनीमत रही की उस समय बिजली सप्लाई बंद थी, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बताया जा रहा है कि युवक को नशे की लत है और वो मानसिक रूप से अस्वस्थ भी है. वो अपने एक रिश्तेदार के यहां फिरोजाबाद आया था.
दिल्ली का रहने वाला है युवक
यह घटना फिरोजाबाद शहर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कश्मीरी गेट इलाके की है. युवक का नाम साबिर है, जो दिल्ली का रहने वाला है और मजदूरी करता है. वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदारों के घर फिरोजाबाद आया था. नशा नहीं मिलने की वजह से वो बेचैन था.
नशा नहीं मिलने से था परेशान
नशा नहीं मिलने से परेशान युवक अचानक छत पर चढ़ गया और बिजली के खंभे को पकड़कर तारों से लटक गया. युवक को तारों से लटकते देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क कर इलाके की बिजली सप्लाई कटवा दी और खुद मौके पर पहुंची.
फ़िरोज़ाबाद में एक युवक नें बिजली के तारों पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, जान को जोखिम में डालकर 3 घंटो तक तारों पर झूलता रहा…#VideoViral #Firozabad @firozabadpolice pic.twitter.com/ZrSarrr5Ob
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) June 15, 2025
पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत से उतारा नीचे
पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक को नीचे उतारने के लिए पूरी कोशिश की. किसी अनहोनी से बचने के लिए नीचे सड़क पर त्रिपाल भी बिछा दी गई थी. पुलिस ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
मानसिक रूप से अस्वस्थ है युवक
पुलिस के मुताबिक, साबिर मानसिक रूप से अस्वस्थ है और नशे का आदी है. नशे की डोज न मिलने पर उसने यह खतरनाक कदम उठाया. पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा और पूछताछ के लिए थाने ले गई. जिसे बाद में परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस दौरान बिजली गुल रहने से इलाके के लोग भी परेशान रहे और तेज धूप में पुलिसकर्मियों को खूब मेहनत करनी पड़ी.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.