अमेरिका के बोस्टन में हुआ चौंकाने वाला मामला
Eye Diseases Cause: कई बार आंखों में कुछ चले जाने के बाद आप परेशान हो जाते होंगे. धूल का कण भी अगर आपके आंखों में चला जाता है तो लोग दर्द की वजह से छटपटा जाते हैं. जब तक आप उसे हटा न ले आपको राहत नहीं मिलती है. लेकिन अगर वहीं आपके आंखों में एक ऐसी खतरनाक चीज फंस जाए तब आप क्या करेंगे. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिसकी आंखों में एक दो नहीं बल्कि 15 सालों से एक ऐसी खतरनाक चीज फंसी हुई थी. जब वह डॉक्टर चेकअप कराने गया तो एक हैरान कर देने वाली बात का पता चला. जिसने डॉक्टर और सभी लोगों को हिला कर रख दिया है.
चेकअप के दौरान दंग रह गए डॉक्टर
यह हैरान कर देने वाला मामला अमेरिका के बोस्टन का है. जहां 30 वर्षीय एक शख्स डायबिटीज का शिकार है और वह समय-समय पर अपनी आंखों की जांच के लिए डॉक्टर के पास जाता रहता है. लेकिन इस बार जब बो अपने आंखों का चेकअप करवाने गया तो एक ऐसी चीज दिखाई पड़ी जिसे देखते ही डॉक्टर भी हैरान हो गए, डॉक्टर ने उसे सवाल पूछा कि आपकी आंखों में चुभन नहीं होती है. तो युवक ने जवाब दिया कि उसे कोई दिक्कत नहीं होती है. यहां तक की मुझे कभी दर्द का अहसास तक नहीं होता है.
आंखो में फंसी थे ये चीज
इसी बीच डॉक्टर ने बताया कि उसकी आंखों में 3 मिलीमीटर लंबा लकड़ी का टुकड़ा फंसा हुआ है. इसके बाद युवक ने बताया कि करीब 15 साल पहले बागवानी करते समय उसे आंखों में चोट लग गई थी. उस समय उसे काफी दर्द हुआ था लेकिन वह बाद में ठीक हो गया था जिसकी वजह से वह सभी डॉक्टर को दिखाने नहीं गया.
डॉक्टर ने आगे बताया कि आंख में लगी चोट के मामले जल्दी पता चल जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी केस होते हैं जिसमें लक्षण नहीं दिखाई देते हैं. बोस्टन के व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसकी आंखों में लकड़ी का टुकड़ा फंसा हुआ था लेकिन उसे न तो दर्द का अहसास हुआ और न ही असहजता महसूस हुई इसलिए उसने इलाज कराना जरूरी नहीं समझा.
डॉक्टर ने दी ये सलाह
डॉक्टर ने कहा कि वो तो शुक्र है कि शख्स की कॉर्निया में लकड़ी के टुकड़े से छेद नहीं हुआ वरना आंखों की रोशनी भी जा सकती थी. डॉक्टर ने शख्स को भविष्य में आंखों में किसी तरह का दर्द या परेशानी होने पर तुरंत जांच कराने की सलाह दी है. जिसके बाद डॉक्टर ने लकड़ी के टुकड़ों को बाहर निकाला या नहीं इसकी जानकारी नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.