Bharat Express

ये हैं भारत के सबसे अजब गजब गांव के नाम! जिन्हें बताने में लोगों को आती है शर्म

Strange Village Name: आज हम आपको कुछ ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम और वहां की परम्पराओं को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे…

Strange Village Name

Strange Village Name

Strange Village Name: भारत विभिन्न संस्कृतियों का देश है, जहां पर हर जगह की अपनी खासियत है. ऐसे में आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम और वहां की परम्पराओं को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आप चाहें तो इन गांव में घूम भी सकते हैं. वहीं जिन गांव के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो पूरी दुनिया से अलग हैं और कई लोग तो इनके बारे में जानते तक नहीं हैं. यह सभी गांव अलग-अलग नाम से जानें जाते हैं. जाना जाता है. तो आइए देरी ना करते हुए जानते हैं इन गांव के पीछे के अजब गजब किस्से.

अजब जगहों के गजब नाम!

1. ‘जमाईपुरा’ गांव (Strange Village Name)

उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा गांव के ‘जमाईपुरा’ मुहल्ले की परंपरा भी बिलकुल अजीब है. कहते हैं कि एक जमाना था जब परिवारों में घरजमाई भी होते थे, लेकिन आज के समय यही जमाईपुरा की विशेषता बन गई है.

2. रंगीली और मेंहदी गांव

बता दें कि राजस्थान के गंगापुर में ‘रंगीली’ और ‘मेहंदी’ नाम के गांव हैं. जो भी लोग पहली बार इन गांव के नामों को सुनते हैं वह अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं और उनकी हंसी निकल जाती है.

3. कुत्तेयांवाली गांव

पंजाब के मुक्तसर में एक गांव नाम कुत्तेयांवाली गांव है. वहीं गांव के लोग इस नाम से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने गांव का नाम बदलने की गुजारिश मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी थी.

4. ‘चूहेकी’ गांव

पंजाब के ही जालंधर स्थित जंडियाला के पास का एक गांव ‘चूहेकी’ भी कई लोगों के हंसने पर मजबूर कर देता है.

5. झूठों की ढाणी गांव

राजस्थान में पुष्कर के गनाहेड़ा में झूठों की ढाणी है. यहां के रहने वालों को लोग हंसी-मजाक में झूठा कह देते हैं.

यह भी पढ़ें : दुनिया में ऐसा गांव जहां सड़क पर चलते-चलते सो जाते हैं लोग, महीने भर तक नहीं उठते, जानें इसका कारण

6. छूछंदरा गांव

अजमेर के मसूदा में एक छछूंदरा ग्राम पंचायत है. इसका नाम लेने और ये बताने कि मैं छछूंदरा से हूं, लोग शरमा जाते हैं.

7. कोरोना गांव 

यूपी के एक गांव में लोग नहीं जाना चाहते, क्योंकि इसका नाम कोरौना है. सीतापुर जिले के इस गांव के नाम की वजह से लोग गांव में जाने से डरते हैं.

8. भैंसा गांव

उत्तर प्रदेश के मथुरा केवल धर्मनगरी के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं बल्कि इस जिले में एक ऐसा गांव भी है जिसका नाम ‘भैंसा’ है.

9. बनगांव गांव (Strange Village Name)

बिहार के सहरसा जिले में स्थित ‘बनगांव’ थोड़ा हटकर है जो एक मिसाल पेश करता है. यहां से तकरीबन हर वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेना व भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी चुने जाते हैं.

10. धौर्रा माफी गांव

अलीगढ़ का ‘धौर्रा माफी’ गांव. इस गांव को 2008 में सबसे शिक्षित गांव के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली थी.

Bharat Express Live

Also Read

Latest