Bharat Express

चोरों ने चुराए 13,000 डॉलर के 200 स्नीकर्स जूते, लेकिन केवल दाहिने पैर के, आखिर ऐसा क्यों?

घटना दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप पर स्थित पेरू के हुअनकायो शहर में हुई. चोरी की इस अजीब घटना को लेकर दुकानदार से लेकर पुलिस तक हैरान हैं.

चोरी की घटनाओं के बारे में तो आप अक्सर सुनते ही रहते होंगे, लेकिन शायद ही कभी इस तरह की चोरी के बारे में सुना होगा, जो थोड़ी अजीबोगरीब है. दरअसल दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप में स्थित देश पेरू के हुअनकायो शहर में 3 चोरों ने एक जूते की दुकान से 200 स्नीकर्स जूते चुरा लिए, लेकिन इसमें अजीब बात ये थी कि चोरों ने सिर्फ दाहिने पैर के जूतों पर हाथ साफ किया था. बाएं पैर के जूते उन्होंने हाथ भी नहीं लगाया था. ये घटना इसी मार्च महीने की शुरुआत में हुई है.

13,000 डॉलर के हैं जूते

इस घटना से स्टोर में अब दाहिने पैर के 200 जूतों की कमी आ गई है. दुकान मालिक के मुताबिक चोरी हुए स्नीकर्स जूतों की कीमत 13,000 डॉलर है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये खबर आ रही है कि चोर अब चोरी किए गए जूतों को बेचने के लिए बहुत संघर्ष कर रहे हैं.

इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि यह चोरी बेहद असामान्य है. चोर जल्दी में रहे होंगे. उन्हें अपनी गलती के बारे में चोरी करने के कुछ समय बाद पता चला होगा.

दुकानदार ने बताई ये बात

दुकानदार ने मीडिया से कहा कि चोरों ने दुकान डिस्प्ले पर लगे सभी जूते चुरा लिए हैं. हमने सिर्फ दाहिने पैर के जूते डिस्प्ले पर लगाए थे. ऐसे में चोरों को कोई खास फायदा नहीं होने वाला है. हालांकि इससे हमारा नुकसान जरूर हो गया है. यह समझ से परे है कि आखिर चोरों ने इस तरह की चोरी क्यों की.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read