
शोजी मोरीमोटो
Ajab Gajab: ज्यादातर लोगों के लिए आज के समय में पैसा ही सब कुछ है. उसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार हैं. कोई ऑफिस में लगातार आठ घंटे बैठकर काम करता है, तो कोई दिन-रात एक कर देता है. लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है जो बिना कुछ किए लाखों में कमा रहा है. आप सुनकर चौंक गए न?
कौन कमा रहा है साल का 69 लाख रुपये ?
अब आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर कौन है वो व्यक्ति जो बिना काम किए सालाना लाखों रुपये कमाता है. जापान के रहने वाले 41 साल के शोजी मोरीमोटो एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना कुछ किए सालाना 69 लाख रुपये कमा रहे हैं. आप जरूर सोच रहे होंगे न कि आखिर बिना किसी काम के कोई किसी को 69 लाख रुपये क्यों देगा? तो चलिए आपको बताते हैं. इस व्यक्ति का काम बस इतना है कि जो भी लोग किराए पर रहते हैं, उनके साथ इस व्यक्ति को रहना पड़ता है.
कैसे हुई शुरुआत ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक शोजी मोरीमोटो सिर्फ किराए पर रहने वाले लोगों के साथ रहकर $80,000 सालाना कमाता है. यह काम उसने 2018 में शुरू किया था. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मोरीमोटो को 2018 से अब तक चार हजार बार हायर किया गया है.
जापान का क्या है कल्चर ?
जापान में यह नई बात नहीं है. यहां पर लोग गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड और दोस्त किराए पर लेते हैं. जापान में यह सर्विस काफी मशहूर है. यहां के नागरिक, लोगों को किराए पर लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
जापानी नागरिक क्लाइंट को हायर क्यों करते हैं ?
लोग उन्हें इमोशनल सपोर्ट देने वाले पार्टनर के तौर पर हायर करते हैं. उनका काम बस लोगों की बातें सुनना होता है, खासकर जब लोग बुरे अनुभवों से गुजर रहे होते हैं. ‘किराए के लोग’ एक भरोसेमंद इंसान की तरह काम करते हैं, जिसके साथ लोग अपने दिल की बातें शेयर कर सकते हैं. पहले वे 2-3 घंटे के सेशन के लिए 5,400 से 16,200 रुपये तक चार्ज करते थे, लेकिन अब लोग उन्हें अपनी मर्जी से पैसे देते हैं. हर साल उन्हें एक हजार से ज्यादा रिक्वेस्ट मिलती हैं और अब उन्हें अपने काम में मजा आने लगा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.