मुलायम सिंह के निधन से खाली पड़ी मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. साथ ही आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर की विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने जा रहा है. चुनाव की तारीख 5 दिसंबर तय की गई है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. गौरतलब है कि इसी तारीख को हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती भी होनी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.