आगराः कैश डिलिवरी कंपनी का कर्मचारी 1.36 करोड़ के साथ फरार – आगरा में कैश डिलिवरी कंपनी का एक कर्मचारी 1.36 करोड़ लेकर फरार हो गया है. साई की तकिया स्थित बैंक ऑफ बडौदा का मामला है. फरार कर्मचारी विवेक बैंक में कैश जमा कराने आया था, लेकिन कैश बॉक्स छोड़ बोरे में कैश भरकर भाग गया. यह कैश ब्रिंकस कंपनी का बताया जा रहा हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.