20 दिसंबर को संसद भवन परिसर में सभी राजनीतिक दलों के सभी सांसदों को कृषि मंत्रालय ने लंच पर आमंत्रित किया है।मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा के सभी दलों के सभी सांसदो को दोपहर भोजन का न्योता कृषि मंत्रालय ने दिया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी दिया गया है।इसके आलावा करीब 800 से सांसद और केंद्र सरकार के मंत्री और नेता इस सामूहिक भोजन में शामिल रहेंगे। सांसदों के भोजन में ज्यादातर ज्वार, बाजरा और रागी से बने व्यंजन परोसे जाएंगे।