Bharat Express

AIUDF सांसद बदरुद्दीन अजमल ने चाय बागान श्रमिकों की बदहाली का मुद्दा उठाया

असम के ढुबरी लोकसभा सीट से एआईयूडीएफ सांसद बदरुद्दीन अजमल ने चाय बागान श्रमिकों की बदहाली का मुद्दा उठाया. चाय बागान श्रमिकों के मुद्दे पर सवाल का जवाब देते हुए कहा वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सरकार की ओर से असम की चाय को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए किए गए प्रयास गिनाए. उन्होंने ये भी कहा कि श्रमिकों से जुड़े ये मसले राज्य सरकार के तहत आते हैं और इन मसलों को लेकर टी बोर्ड काम कर रहा है. अनुप्रिया पटेल ने पीएफ और अन्य विषयों पर कहा कि असम का अपना कानून है. हम वहां की सरकार से बात करेंगे.

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read