Man travelled 250km by hiding under wheels of train
Viral video: हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया गया कि एक युवक ने ट्रेन के नीचे लेटकर 250 किलोमीटर की यात्रा की. यह वीडियो 24 दिसंबर का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे मंत्रालय ने इसका खंडन किया है.
रेल मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति, जो ट्रेन के व्हील के एक्सेल पर बैठा हुआ है, मानसिक रूप से अस्वस्थ है. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि यह दावा कि युवक ने 250 किलोमीटर यात्रा पूरी तरह से गलत और बेतुका है. बयान में यह भी कहा गया कि ट्रेन का व्हील सेट लगातार घूमता रहता है और किसी भी व्यक्ति के लिए उस पर बैठना असंभव है. वायरल वीडियो में किए गए दावे पूरी तरह से भ्रामक और झूठे हैं.
Young Man Found Traveling Dangerously Under Train Carriage Between Itarsi and Jabalpur
In a shocking incident on December 24, a man was discovered traveling beneath the S-4 coach of the Danapur Express as it reached the outskirts of Jabalpur station. Having covered a distance of… pic.twitter.com/1Nvgx5tIMZ
— Clarity Toast (@ClarityToast) December 27, 2024
वीडियो में दावा किया गया था कि ट्रेन के रोलिंग स्टॉक और अंडरकैरिज की नियमित जांच के दौरान कैरिज और वैगन विभाग के कर्मचारियों ने असामान्य हलचल देखी. जब कर्मचारियों ने कोच के नीचे निरीक्षण किया तो पाया कि एक व्यक्ति पहियों के बीच खतरनाक तरीके से पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: शराब नहीं REEL का चढ़ा नशा…पति ने वीडियो बनाने पर डांटा तो ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल लोको पायलट को सूचित किया और ट्रेन को रोका. इसके बाद युवक को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया. हालांकि, आरपीएफ की जांच में यह सामने आया कि युवक मानसिक रूप से ठीक नहीं था, क्योंकि पूछताछ के दौरान उसके व्यवहार से मनोवैज्ञानिक समस्याएं झलकती थीं. जबलपुर में आरपीएफ इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.