रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित की अर्जी पर SC ने केन्द्र सरकार को 4 हफ्ते का समय दिया जवाब दाखिल करने के लिए. यह सुब्रमण्यम स्वामी जी की अर्जी हैं. सरकार के वकील ने कहा जवाब तैयार है, सिर्फ मंत्रालय से निर्देश का इतंज़ार है. कोर्ट ने की टिप्पणी- ‘आप अपने पैर पीछे मत खींचो, आप जवाब दाखिल करो’ और स्वामी से बोला- दो हफ्ते में सरकार की दलीलों पर आप जवाब दाखिल कर सकते है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.