Bharat Express

रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित की अर्जी, कोर्ट ने केन्द्र से 4 हफ्ते में मांगा जवाब

रामसेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित की अर्जी पर SC ने केन्द्र सरकार को 4 हफ्ते का समय दिया जवाब दाखिल करने के लिए. यह सुब्रमण्यम स्वामी जी की अर्जी हैं. सरकार के वकील ने कहा जवाब तैयार है, सिर्फ मंत्रालय से निर्देश का इतंज़ार है. कोर्ट ने की टिप्पणी- ‘आप अपने पैर पीछे मत खींचो, आप जवाब दाखिल करो’ और स्वामी से बोला- दो हफ्ते में सरकार की दलीलों पर आप जवाब दाखिल कर सकते है.

Bharat Express Live

    Tags:

Also Read