पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लाहौर हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करने और श्रीनगर हाईवे को ब्लॉक करने के आरोप में इमरान खान को सुरक्षात्मक जमानत दे दी गई है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समर्थकों की भारी भीड़ के साथ हाई कोर्ट परिसर में घुसते ही इमरान खान पर फूलों की बरसात की गई. उनके समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी की जा रही है. लाहौर हाई कोर्ट पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद भी इमरान खान के काफिले को कोर्टरूम तक जाने में खासी दिक्कत आ रही है
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.