उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद यह गिरफ्तारी हुई. इस वीडियो में कथित रूप से दिखाया गया है कि पिछले हफ्ते स्थानीय निकाय चुनाव के लिए जहानागंज में बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक के बाद कुछ लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.