केंद्र ने SC में कहा- गलत आरोप है कि ‘दिल्ली सरकार की बैठकों में शामिल नहीं होते अधिकारी’ – दिल्ली सरकार से विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा लगाया गया आरोप कि केंद्र सरकार के अधिकारी दिल्ली सरकार के साथ बैठकों में शामिल नहीं होते, सही नहीं है. जब भी बैठक बुलाई गई केंद्र सरकार के अधिकारी उन बैठकों में शामिल हुए हैं. दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है और केंद्र शासित प्रदेशों में सेवाओं पर केंद्र सरकार का अधिकार होता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.