छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी की जीत का अब सिर्फ औपचारिक ऐलान ही बाकी है. सावित्री मंडावी को सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर बधाई भी दे दी है. मंडावी को 65 हजार 327 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार ब्रम्हानंद नेताम को 44 हजार 229 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार 21 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.