मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना लगातार प्रदर्शन कर रही है. आज लगातार चौथा दिन है जब करणी सेना अपना प्रदर्शन जारी रख रही है. 8 जनवरी को भोपाल में करणी सेना परिवार का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला था. भोपाल के जम्बूरी मैदान पर 8-10 लाख लोग प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे. करणी सेना ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में अपना महा आंदोलन शुरू किया. जहां सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने भूख हड़ताल शुरू की. रात के समय भी यह प्रदर्शन जारी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.