मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की ओर से दायर नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट कल फैसला सुना सकता है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने प्रवर्तन निदेशालय पर उनको परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार है. एक्ट्रेस के वकील ने कहा जैकलीन ने खुद इस मामले में सरेंडर किया और उन्हें कोर्ट ने अंतरिम जमानत भी दी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.