दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. उस पर जासूसी का आरोप है. सूत्रों के अनुसार पुलिस का कहना है कि इसे जवाहर लाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया गया है. वह पाकिस्तान को पैसे के बदले गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था. बताया गया है कि जिसे वह सूचनाएं देता था, वह पूनम शर्मा या पूजा के नाम से इससे जुड़ी थी. यह मामला हनीट्रैप का माना जा रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.