दिल्ली: कई दिनों से AIIMS का सर्वर ठप्प है. अब सूत्र बताते हैं कि AIIMS के निदेशक ने सेवाओं को सुचारू करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की है. AIIMS प्रशासन ने निर्णय लिया है कि चार नए सर्वर स्थापित किए जाएं. एम्स ने डीआरडीओ से चार नए सर्वर लेने का फैसला लिया है. यह निर्णय मरीजों के लिए ई-हॉस्पिटल सर्विस फिर से शुरू करने के मद्देनजर लिया गया है. इन चारों सर्वरों को संस्थान के ओपीडी, आईपीडी और इमरजेंसी वार्ड के लिए स्थापित किया जाएगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.