दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया था, जिसके बाद 9 नवंबर से स्कूलों को खोला जाएगा. दिल्ली के अंदर वर्क फ्रॉम होम के निर्देश को वापस ले लिया गया है, पूरी क्षमता के साथ दफ्तर खुलेंगे. दिल्ली में पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर 450 पहुंचा गया था, जिसकी वजह से CAQM ने GRAP के फेज 4 को लागू करने का निर्देश दिया था. दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर बैन, प्राइमरी स्कूलों को बंद और उससे ऊपर की क्लासों में आउटडोर एक्टिविटी को बंद किया था. सरकारी दफ्तरों में 50% वर्क फ्रॉम होम किया गया था.